Monday, February 17, 2014

Leave a Comment

एसबीआई विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा 2014: अधिसूचना

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्टेट बैंक समूह में विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 17 फरवरी 2014 से 06 मार्च 2014 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ 
•    आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख : 17 फरवरी 2014 से 06 मार्च 2014
•    शुल्क के भुगतान की तारीख : ऑनलाइन 17 फरवरी 2014 से 06 मार्च 2014
•    ऑफलाइन की तारीखें : 19 फरवरी 2014 से 08 मार्च 2014
•    ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 19 अप्रैल 2014
•    ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर की डाउनलोडिंग : 10 अप्रैल 2014 से
पदों का विवरण 
•    प्रबंधक (सांख्यिकीविद) : 10 पद
•    उप प्रबंधक (सांख्यिकीविद) : 2 पद
•    सहायक प्रबंधक (सांख्यिकीविद) : 9 पद
•    मुख्य प्रबंधक (विश्लेषक) : 2 पद
•    सहायक प्रबंधक (पुस्तकालय) : 2 पद
•    प्रबंधक (सनदी लेखाकार) : 2 पद
•    उप प्रबंधक (सनदी लेखाकार) पद I : 37 पद
•    उप प्रबंधक (सनदी लेखाकार) पद II : 18 पद
•    सहायक प्रबंधक (सनदी लेखाकार) : 21 पद
•    सहायक प्रबंधक (अर्थशास्त्री) : 1 पद
•    सहायक प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन) : 2 पद
•    मुख्य प्रबंधक (बाजार जोखिम) : 1 पद
•    प्रबंधक (बाजार जोखिम) : 1 पद
•    प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन) : 8 पद
•    उप प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन) : 2 पद
•    सहायक प्रबंधक (सिस्टम्स) : 207 पद
•    उप प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग) : 9 पद
•    सहायक प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग) : 9 पद
•    उप प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : 4 पद
•    सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : 4 पद
•    उप प्रबंधक (राजभाषा) : 4 पद
•    सहायक प्रबंधक (राजभाषा) : 10 पद
•    सहायक महाप्रबंधक (विधि) : 2 पद
•    मुख्य प्रबंधक (विधि) : 2 पद
•    उप प्रबंधक (विधि) : 2 पद
•    उप प्रबंधक (सुरक्षा) : 12 पद
पात्रता-मानदंड
आयु
•    प्रबंधक (सांख्यिकीविद) : 21 से 35 वर्ष
•    उप प्रबंधक (सांख्यिकीविद) : 22 से 30 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (सांख्यिकीविद) : 21 से 30 वर्ष
•    मुख्य प्रबंधक (विश्लेषक) : 21 से 40 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (पुस्तकालय) : 21 से 30 वर्ष
•    प्रबंधक (सनदी लेखाकार) : 21 से 38 वर्ष
•    उप प्रबंधक (सनदी लेखाकार) पद I : 21 से 35 वर्ष
•    उप प्रबंधक (सनदी लेखाकार) पद II : 21 से 35 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (सनदी लेखाकार) : 21 से 30 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (अर्थशास्त्री) : 21 से 30 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन) : 21 से 45 वर्ष
•    मुख्य प्रबंधक (बाजार जोखिम) : 21 से 35 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन) : 21 से 35 वर्ष
•    प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन) : 21 से 35 वर्ष
•    उप प्रबंधक (जोखिम प्रबंधन) : 21 से 30 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (सिस्टम्स) : 21 से 30 वर्ष
•    उप प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग) : 21 से 35 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग) : 21 से 30 वर्ष
•    उप प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : 21 से 33 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : 21 से 30 वर्ष
•    उप प्रबंधक (राजभाषा) : 21 से 33 वर्ष
•    सहायक प्रबंधक (राजभाषा) : 21 से 30 वर्ष
•    सहायक महाप्रबंधक (विधि) : 40 से 45 वर्ष
•    मुख्य प्रबंधक (विधि) : 21 से 45 वर्ष
•    उप प्रबंधक (विधि) : 21 से 30 वर्ष
•    उप प्रबंधक (सुरक्षा) : 21 से 30 वर्ष
शैक्षिक योग्यताएँ/अनुभव
विस्तृत योग्यता 
•    विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता न्यूनतम है. अभ्यर्थियों के पास 01.03.2014 को निर्धारित योग्यता और योग्यता-उपरांत संबंधित पूर्णकालिक अनुभव होना अनिवार्य है.
•    यदि अंकों के बजाय सीजीपीए स्कोर या उसके समान स्कोर प्रदान किए जाते हैं, तो अभ्यर्थियों को स्कोर प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय/संस्थान से उसके समकक्ष प्रतिशत दर्शाने वाला प्रमाणपत्र अवश्य प्रस्तुत करना चाहिए.
•    अपनी स्वयं की प्रैक्टिस में संलग्न सीए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने की स्थिति में वे स्टाम्प पेपर पर योग्यता-उपरांत अनुभव दर्शाने वाला शपथ-पत्र प्रस्तुत करें.
आवेदन कैसे करें 
अभ्यर्थियों को पहले बैंक की वेबसाइट www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद उन्हें निम्नलिखित में से किसी एक तरीके से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करना होगा :  
(i) ऑफलाइन पद्धति : सिस्टम अभ्यर्थी के पूर्व-मुद्रित विवरण के साथ एक कैश वाउचर/चालान-फॉर्म जेनरेट करेगा, जिसे अपेक्षित शुल्क के साथ भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा के काउंटर पर प्रस्तुत करना होगा. कंप्यूटर-जेनरेटेड चालान-फॉर्म के माध्यम से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने के साथ ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.  
(ii) ऑनलाइन पद्धति : भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग द्वारा किया जा सकता है.
चयन-प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों का चयन या तो (i) परीक्षा (टेस्ट) और साक्षात्कार या (ii) शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. 

0 comments:

Post a Comment