Wednesday, February 19, 2014

Leave a Comment

दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी

दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय, कोच्ची ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
•    पंजीकरण शुरु होने की तारीखः 15 फरवरी 2014
•    पंजीकरण की आखिरी तारीखः 8 मार्च 2014 (विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर)
•    सूदूर प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए अंतिम तारीखः 15 मार्च 2014 (विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिनों के भीतर).


पदों का विवरण
पदों की कुल संख्याः 110 पद
चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल): 02 पद
•    वेतनमानः 9300– 34800/– रुपये, ग्रेड पे– 4200/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 25 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी/गणित/रसायन विज्ञान में स्नातक या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
चार्जमैन (एयर इलेक्ट्रिकल): 01 पद
•    वेतनमानः 9300– 34800/– रुपये, ग्रेड पे– 4200/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 32 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवार बतौर पेटी ऑफिसर या समकक्ष रह चुके हों और सेना, नौसेना और वायुसेना में उपयुक्त तकनीकी शाखा में 07 वर्ष नौकरी/ अनुभव हो.  या एयरोनॉटिकल/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ दूरसंचार या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या अनुमोदित शिक्षुता के साथ मैट्रिक और व्यापार में 05 वर्ष का अनुभव.
चार्जमैन (एयर रेडियो): 01 पद
•    वेतनमानः 9300– 34800/– रुपये, ग्रेड पे– 4200/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 32 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवार बतौर पेटी ऑफिसर या समकक्ष रह चुके हों और सेना, नौसेना और वायुसेना में उपयुक्त तकनीकी शाखा में 07 वर्ष नौकरी/ अनुभव हो.  या एयरोनॉटिकल/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ दूरसंचार या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या अनुमोदित शिक्षुता के साथ मैट्रिक और व्यापार में 05 वर्ष का अनुभव.
लशकरः 03 पद
•      वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1800/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 37 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और जहाज/ विमान पर काम करने का 3 वर्ष का अनुभव.
टोपाजः 01 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1800/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 37 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और तैराकी जरूर आनी चाहिए.
पुस्तकालय एवं सूचना सहायकः 01 पद
•    वेतनमानः 9300– 34800/– रुपये, ग्रेड पे– 4200/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 25 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कला/ विज्ञान/ वाणिज्य में स्नातक या मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक.
पेस्ट कंट्रोल वर्कर (कीट नियंत्रक कार्यकर्ता) : 07 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1800/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 27 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और हिन्दी/ क्षेत्रीय भाषा पढ़ने और बोलने की क्षमता होनी चाहिए.
सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओजी): 06 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1800/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 25 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ भारी वाहन या मोटर साइकिल चालने वाला वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ दो वर्ष का अनुभव.
इलेक्ट्रॉनिक फिटर (एसके): 09 पद
•     वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1900/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 25 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और अनुमोदित शिक्षुता पूरा किया होना चाहिए.
पेंटर (एसके) : 0 पद
•     वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1900/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 25 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और संबंधित विषय में किसी मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से अनुमोदित शिक्षुता/ प्रमाणपत्र पूरा किया होना चाहिए या समकक्ष और व्यापार में 02 वर्ष का अनुभव.
मैकेनिकल 'एयर इलेक्ट्रिकल' (एसके) : 09 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1900/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 32 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और संबंधित विषय में किसी मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से अनुमोदित शिक्षुता/ प्रमाणपत्र पूरा किया होना चाहिए या समकक्ष और व्यापार में 02 वर्ष का अनुभव.
मैकेनिकल ' एयर रेडियो' (एसके): 08 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1900/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 32 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और संबंधित विषय में किसी मान्यताप्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से अनुमोदित शिक्षुता/ प्रमाणपत्र पूरा किया होना चाहिए या समकक्ष और व्यापार में 02 वर्ष का अनुभव.
सुपरवाइजर ग्रेड– III (कैंटीन) : 01 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1900/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 27 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक पास होने के साथ बुक कीपिंग/ स्टोर कीपिंग/ कैश अकाउंटिंग या समकक्ष में एक वर्ष के डिप्लोमा के साथ संबंधित व्यापार में 03 वर्ष का कार्यानुभव.
फिटर ऑटो इलेक्ट्रिक (एसके) : 01 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1900/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 32 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक पास होने के साथ किसी ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम करने का 02 वर्ष का अनुभव.
मल्टी टास्किंग स्टाफ (इंडस्ट्रियल) (अब ट्रेडस्मेन मेट): 53 पद
•    वेतनमानः 5200– 20200/– रुपये, ग्रेड पे– 1800/– रुपये
•    आयु सीमाः 18– 25 वर्ष के बीच
•    शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक पास.
कैसे करें आवेदन
ए– 4 आकार के पेपर पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन हिन्दी/ अंग्रेजी में टाइप करें. इसके साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करें–  जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यताओं, अनुभव, जाति (जहां लागू हो), निर्वहन प्रमाण पत्र/ अनापत्ति प्रमाणपत्र ( भूतपूर्व सैनिकों के लिए), विकलांगता प्रमाण पत्र ( शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए), 02 अतिरिक्त फोटो ( फोटो के पीछे उम्मीदवार का नाम लिखा होना चाहिए).
पूरे दस्तावेज को एक लिफाफे में डालकर उसे फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग–इन– चीफ (एसओ(सीआरसी)) मुख्यालय, दक्षिणी नौसेना कमांड, कोच्ची– 682004 पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 21 दिनों के भीतर भेंज दें. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर राज्य का लद्दाख डिविजन, हिमाचल प्रदेश का लाहौल एवं स्पीति जिला और चंबा जिले का पांगी सब डिविजन और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह , लक्ष्यद्वीप एवं कावारती द्वीप के आवेदक विज्ञापन प्रकाशित होने के 28 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म वाले लिफाफे पर उपर स्पष्ट अक्षरों में लिखें  "……. पद एवं श्रेणी के लिए आवेदन".

0 comments:

Post a Comment